थॉमसन प्रयोग द्वारा इलेक्ट्रॉन के लिए $\frac{e}{m}$ ज्ञात करते समय, इलेक्ट्रॉन पुंज के स्थान पर म्युऑनों $(muons)$ (एक प्रकार का कण जिस पर आवेश इलेक्ट्रॉन के बराबर परन्तु द्रव्यमान इलेक्ट्रॉन का $208$ गुना होता है) उपयोग करते हैं। इस स्थिति में शून्य विक्षेप स्थिति होगी यदि

  • A

    $B$ का $208$ गुना बढ़ा दिया जाये

  • B

    $E$ का $208$ गुना बढ़ा दिया जाये

  • C

    $E$ का $208$ गुना बढ़ा दिया जाये

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान निम्न में से किस कारण से बदलता है

$‘e’$ कूलॉम आवेश का एक इलेक्ट्रॉन $V$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित होता है तो इसकी ऊर्जा जूल में होगी

$3e$ परिमाण एवं $2m$ द्रव्यमान का एक आवेश $\overrightarrow E $ विद्युत क्षेत्र में गतिमान है। आवेश का त्वरण होगा

जब कैथोड किरणों पर एक अनुप्रस्थ विद्युत क्षेत्र कार्य करता है तो वे

मिलिकन प्रयोग में, $d$​ दूरी पर स्थित दो प्लेटों के मध्य विभवान्तर $V$ आरोपित करने पर, $q$ आवेश से आवेशित तेल बूंद स्थिर हो जाती है, तो बूंद का भार है