इलेक्ट्रॉनों की ऊर्जा बढ़ाई जा सकती है यदि
इन्हें विद्युत विभव से गिरने दिया जाये
इन्हें चुम्बकीय क्षेत्र में गति कराया जाये
इन्हें काफी ऊँचाई से गिरने दिया जाये
इन्हें सीसे के गुटके से गुजारा जाये
निम्न में से कौनसा कैथोड किरण का गुण नहीं है
जब इलेक्ट्रॉनों का वेग बढ़ता है तब उसके विशिष्ट आवेश का मान
${O^{ + + }},\;{C^ + },\;H{e^{ + + }}$ एवं ${H^ + }$ आयन किसी द्रव्यमान स्पेक्ट्रोग्राफ में फोटोग्राफिक प्लेट की ओर समान वेग से प्रक्षेपित किये जाते हैं। कौनसा आयन दूर जाकर टकरायेगा
इलेक्ट्रॉन व $\alpha $ कण को विराम से $100 V$ विभवान्तर द्वारा त्वरित करने पर उनके संवेगों का अनुपात होगा
$1$ मीटर लम्बी छड़ी $2.7 \times {10^8}m{s^{ - 1}}$ के वेग से गतिमान है। छड़ी की अभासी लम्बाई ........... $m$ है (जहाँ$c = 3 \times {10^8}$ मी/सै)