मिलिकन के तेल बूँद प्रयेाग में तेल बूंद का द्रव्यमान  $16 \times {10^{ - 6}}kg$ है एवं यह बूँद ${10^6}V/m$ के विद्युत क्षेत्र में संतुलित की जाती है। बूँद पर कूलॉम में आवेश क्या होगा, जबकि  $g = 10\,m/{s^2}$ है

  • A

    $6.2 \times {10^{ - 11}}$

  • B

    $16 \times {10^{ - 9}}$

  • C

    $16 \times {10^{ - 11}}$

  • D

    $16 \times {10^{ - 13}}$

Similar Questions

जब कैथोड किरणों पर एक अनुप्रस्थ विद्युत क्षेत्र कार्य करता है तो वे

धनात्मक किरणों में होते हैं

निम्न में से किसका विशिष्ट आवेश अधिकतम होगा

${O^{ +  + }},\;{C^ + },\;H{e^{ +  + }}$ एवं ${H^ + }$ आयन किसी द्रव्यमान स्पेक्ट्रोग्राफ में फोटोग्राफिक प्लेट की ओर समान वेग से प्रक्षेपित किये जाते हैं। कौनसा आयन दूर जाकर टकरायेगा

किसी निश्चित पदार्थ से टकराने पर इलेक्ट्रॉनों द्वारा प्रतिदीप्त उत्पन्न  करने के लिये निम्न में से कौनसा उपकरण उपयुक्त है