जब कैथोड किरणें एक धातु की प्लेट से टकराती हैं, तो वह गर्म हो जाती है

  • A

    कैथोड किरणों की गतिज ऊर्जा के कारण

  • B

     कैथोड किरणों की स्थितिज ऊर्जा के कारण

  • C

    कैथोड किरणों के रेखीय वेग के कारण

  • D

    कैथोड किरणों के कोणीय वेग के कारण

Similar Questions

धन किरणों को किसने खोजा

एक  $\alpha$ कण को ${10^6}$ $ V$ ​ के विभवान्तर से त्वरित करने पर कण की गतिज ऊर्जा ........... $MeV$ होगी

विद्युत आवेश मूल इलेक्ट्रॉनिक आवेश के पूर्णांक गुणक होते हैं, इस तथ्य को प्रायोगिक रूप से सिद्ध किया था

किसी इलेक्ट्रॉन गन में, इलेक्ट्रॉन  $ V$ ​ विभव से त्वरित किये जाते हैं। यदि इलेक्ट्रॉन का आवेश $ e$  एवं द्रव्यमान $ m $ है तो इन इलेक्ट्रॉनों का अधिकतम वेग होगा

किसी निश्चित पदार्थ से टकराने पर इलेक्ट्रॉनों द्वारा प्रतिदीप्त उत्पन्न  करने के लिये निम्न में से कौनसा उपकरण उपयुक्त है