इलेक्ट्रॉन का  $e/m$​ ज्ञात करने की थॉमसन विधि में

  • A

    विद्युत व चुम्बकीय क्षेत्र इलेक्ट्रॉन पुँज की दिशा के समान्तर होते हैं

  • B

    विद्युत व चुम्बकीय क्षेत्र इलेक्ट्रॉन पुँज की दिशा से व आपस में लम्बवत् होते हैं

  • C

    चुम्बकीय क्षेत्र इलेक्ट्रॉन पुँज की दिशा के समान्तर होता  है

  • D

    विद्युत क्षेत्र इलेक्ट्रॉन पुँज की दिशा के समान्तर होता है

Similar Questions

जब कैथोड किरणें एक धातु की प्लेट से टकराती हैं, तो वह गर्म हो जाती है

कैथोड किरण की कण प्रकृति सिद्ध होने का कारण है

$3e$ परिमाण एवं $2m$ द्रव्यमान का एक आवेश $\overrightarrow E $ विद्युत क्षेत्र में गतिमान है। आवेश का त्वरण होगा

धनात्मक किरणों में होते हैं

निम्न में से कौनसा कैथोड किरण का गुण नहीं है

  • [AIPMT 2002]