कैथोड किरणों के सम्बन्ध में क्या सत्य नहीं है

  • A

    यह इलेक्ट्रॉन पुंज होती है

  • B

    यह आवेशित कण है

  • C

    यह प्रकाश की चाल के समान चाल से चलती है

  • D

    चुम्बकीय क्षेत्र से विक्षेपित हो सकती है

Similar Questions

मिलिकन के प्रयोग में तेल की बूँदों पर, निम्नलिखित में से कौन से आवेश पाए जा सकते हैं

(यहाँ $e $  इलेक्ट्रॉन का आवेश है)

कैथोड किरण की कण प्रकृति सिद्ध होने का कारण है

थॉमसन के प्रयोग में फोटोग्राफिक प्लेट से टकराने वाले सभी धनात्मक किरणों के लिए $q/m$​ का मान समान हो तो पथ का स्वरूप होगा

किसी इलेक्ट्रॉन गन में, इलेक्ट्रॉन  $ V$ ​ विभव से त्वरित किये जाते हैं। यदि इलेक्ट्रॉन का आवेश $ e$  एवं द्रव्यमान $ m $ है तो इन इलेक्ट्रॉनों का अधिकतम वेग होगा

यदि कोई इलेक्ट्रॉन $ 1\, GHz$ ​ की आवृत्ति से दोलन करता है, तब इससे प्राप्त होंगी