माना $\ell, r , c$ व $v$ क्रमशः प्रेरकत्व , प्रतिरोध, धारिता तथा वोल्टता को दर्शाते है। $SI$ इकाई में $\frac{l}{ rcV }$ की विमाये होगी।

  • [JEE MAIN 2019]
  • A

    $[LA^{-2}]$

  • B

    $[A^{-1}]$

  • C

    $[LTA]$

  • D

    $[LT^2]$

Similar Questions

वे भौतिक राशियाँ कौनसी हैं जिनकी विमायें समान नहीं हैं

  • [AIEEE 2003]

यदि $L,\;C$ तथा $R$ क्रमश: प्रेरकत्व, धारिता तथा प्रतिरोध को व्यक्त करें तब ${C^2}LR$ का विमीय सूत्र होगा

किसी वियुक्त निकाय में किसी गैस के अणुओं द्वारा किया गया कार्य $W =\alpha \beta^{2} e ^{-\frac{x^{2}}{\alpha kT }}$ द्वारा निरूपित किया गया है, यहाँ $x$ विस्थापन, $k$-बोल्ट्ज़मान नियतांक तथा $T$ ताप है। $\alpha$ और $\beta$ स्थिरांक हैं। $\beta$ की विमा होंगी।

  • [JEE MAIN 2021]

निम्नलिखित में से किसकी विमायें शेष तीन से भिन्न है

  • [AIIMS 1987]

न्यूटन के अनुसार, किसी द्रव की पर्तों के बीच लगने वाला श्यान बल $F = - \eta A\frac{{\Delta v}}{{\Delta z}}$ होता है । जहाँ $A$ द्रव की सतह का क्षेत्रफल, $\Delta v/\Delta z$ वेग प्रवणता और $\eta $ श्यानता गुणांक है तब $\eta $ की विमा होगी

  • [AIPMT 1990]