निम्नलिखित में से किसकी विमायें शेष तीन से भिन्न है
प्रति इकाई आयतन में ऊर्जा
प्रति इकाई क्षेत्रफल पर आरोपित बल
विभवान्तर एवं प्रति इकाई आयतन में स्थित आवेश का गुणनफल
प्रति इकाई द्रव्यमान का कोणीय संवेग
राशियाँ $A$ और $B$ सूत्र $m = A/B$ से सम्बन्धित हैं। यहाँ पर $m = $ रैखिक घनत्व तथा $A$ बल को प्रदर्शित कर रहा है। $B$ की विमायें होंगी
सूची$-I$ को सूची$-II$ से सुमेलित कीजिए।
सूची$-I$ | सूची$-II$ |
$(a)$ बल आघूर्ण | $(i)$ ${MLT}^{-1}$ |
$(b)$ आवेश | $(ii)$ ${MT}^{-2}$ |
$(c)$ तनाव | $(iii)$ ${ML}^{2} {T}^{-2}$ |
$(d)$ पष्ठ तनाव | $(iv)$ ${MI} {T}^{-2}$ |
दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
यदि ऊर्जा $(E)$, वेग $(v)$ तथा बल $(F)$ को मूल राशि माना जाए तो द्रव्यमान की विमा क्या होगी
निम्नलिखित में से कौन सी राशि विमा विहीन है?
एक वास्तविक गैस का समीकरण
$\left(\mathrm{P}+\frac{\mathrm{a}}{\mathrm{V}^2}\right)(\mathrm{V}-\mathrm{b})=\mathrm{RT}$ द्वारा दिया गया है, जहाँ
$\mathrm{P}, \mathrm{V}$ तथा $\mathrm{T}$ क्रमशः दाब, आयतन तथा तांपमान है
एवं $\mathrm{R}$ सार्वत्रिक गैस नियतांक है। $\frac{\mathrm{a}}{\mathrm{b}^2}$ की विमा किसके समतुल्य है ?