निम्न राशियों के युग्मों में से किस की विमायें समान नहीं हैं
प्लांक नियतांक तथा कोणीय संवेग
कार्य तथा ऊर्जा
दाब तथा यंग प्रत्यास्थता गुणांक
बलआघूर्ण तथा जड़त्व आघूर्ण
यदि समय $(t)$, वेग $(v)$, और कोणीय संवेग $(l)$ को मूल मात्रकों के रूप में लिया गया है, तब $t, v$ और $l$ के पदों में द्रव्यमान $( m )$ की विमाएं होंगी।
निम्नलिखित में से कौन सी राशि विमा विहीन है?
किस भौतिक राशि की विमा ${M^1}{T^{ - 3}}$ के तुल्य है
बरनौली प्रमेय के अनुसार $P + \frac{1}{2}\rho {V^2} + \rho gh = K$ (नियतांक) $K/P$ की विमाऐं निम्न में से किसके समान होगी
कोणीय आवेग का विमीय सूत्र है :