निम्न में से सत्य कथन है

  • A

    भिन्न-भिन्न तत्वों के नाभिकों में न्यूट्रॉनों की संख्या समान हो सकती है।

  • B

    प्रत्येक तत्व के केवल दो समस्थानिक स्थायी होते हैं

  • C

    प्रत्येक तत्व का केवल एक समस्थानिक स्थायी होता है

  • D

    किसी भी तत्व के सभी समस्थानिक रेडियोसक्रिय होते हैं

Similar Questions

समीकरण $R=R_{0} A^{1 / 3}$ के आधार पर, दर्शाइए कि नाभिकीय द्रव्य का घनत्व लगभग अचर है (अर्थात $A$ पर निर्भर नहीं करता है )। यहाँ $R_{0}$ एक नियतांक है एवं $A$ नाभिक की द्रव्यमान संख्या है।

सोडियम नाभिक $_{11}^{23}Na$ में हैं

स्वर्ण के समस्थानिक ${ }_{79}^{197} Au$ एवं रजत के समस्थानिक ${ }_{47}^{107} Ag$ की नाभिकीय त्रिज्या के अनुपात का सन्नकट मान ज्ञात कीजिए।

एक नाभिक की द्रव्यमान संख्या $A_1$ तथा आयतन $\mathrm{V}_1$ है। दूसरे नाभिक की द्रव्यमान संख्या $\mathrm{A}_2$ तथा आयतन $\mathrm{V}_2$ है। यदि द्रव्यमान संख्याओं में संबंध $\mathrm{A}_2=4 \mathrm{~A}_1$ हो तब $\frac{\mathrm{V}_2}{\mathrm{~V}_1}=$. . . . . . है।

  • [JEE MAIN 2024]

$1\, a.m.u.$ बराबर है