निम्न में से सत्य कथन है
भिन्न-भिन्न तत्वों के नाभिकों में न्यूट्रॉनों की संख्या समान हो सकती है।
प्रत्येक तत्व के केवल दो समस्थानिक स्थायी होते हैं
प्रत्येक तत्व का केवल एक समस्थानिक स्थायी होता है
किसी भी तत्व के सभी समस्थानिक रेडियोसक्रिय होते हैं
$(a)$ लीथियम के दो स्थायी समस्थानिकों ${ }_{3}^{6} Li$ एवं ${ }_{3}^{7} Li$ की बहुलता का प्रतिशत क्रमशः $7.5$ एवं $92.5$ हैं। इन समस्थानिकों के द्रव्यमान क्रमश: $6.01512\, u$ एवं $7.01600 \,u$ हैं। लीथियम का परमाणु द्रव्यमान ज्ञात कीजिए।
$(b)$ बोरॉन के दो स्थायी समस्थानिक ${ }_{5}^{10} B$ एवं ${ }_{5}^{11} B$ है। उनके द्रव्यमान क्रमशः $10.01294\, u$ एवं $11.00931\, u$ एवं बोरॉन का परमाणु भार $10.811\, u$ है। ${ }_{5}^{10} B$ एव ${ }_{5}^{11} B$ की बहुलता ज्ञात कीजिए।
एक लक्ष्य पर अत्यधिक ऊर्जावान इलेक्ट्रॉनों की बौछार की जाती है। लक्ष्य तत्व में $30$ न्यूट्रॉन हैं। लक्ष्य नाभिक की त्रिज्या एवं हीलियम नाभिक की त्रिज्याओं का अनुपात ${14^{1/3}}$ है। नाभिक का परमाणु क्रमांक है
समस्थानिकों ${U^{235}}$ एवं ${U^{238}}$ के सम्बन्ध में सत्य कथन है
श्रंखला अभिक्रिया जारी रहती है
हीलियम नाभिक में होते हैं