नाभिक $_{13}A{l^{27}}$ एवं $_{52}{X^A}$  की त्रिज्याओं का अनुपात $3 : 5$ है। नाभिक $X$ में न्यूट्रॉनों की संख्या है

  • A

    $52$

  • B

    $73$

  • C

    $125$

  • D

    $13$

Similar Questions

यदि एक ${H_2}$ नाभिक पूर्णत: ऊर्जा में परिवर्तित हो जाये तो उत्पन्न ऊर्जा ........$MeV$ होगी

माना कि प्रोटोन एवं न्यूट्रॉन का द्रव्यमान समान है। नाभिक की त्रिज्या $1.5 \times 10^{-15} \mathrm{~A}^{1 / 3} \mathrm{~m}$ तथा न्यूक्लियॉन का द्रव्यमान $1.6 \times 10^{-27} \mathrm{~kg}$ है। नाभिकीय घनत्व तथा पानी के घनत्व का अनुपात लगभग $\mathrm{n} \times 10^{13}$ है। $\mathrm{n}$ का मान . . . . . .  है।

  • [JEE MAIN 2023]

यदि ${ }^{27} Al$ की नाभिकीय त्रिज्या $3.6$ फर्मी हो तो ${ }^{64} Cu$ की लगभग नाभिकीय त्रिज्या होगी: (फर्मी में)

  • [AIPMT 2012]

सोडियम नाभिक $_{11}^{23}Na$ में हैं

निम्नलिखित कथन पढ़ें :

$(A)$ नाभिक का आयतन, द्रव्यमान संख्या के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।

$(B)$ नाभिक का आयतन, द्रव्यमान संख्या पर निर्भर नहीं करता।

$(C)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।

$(D)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या के घनमूल के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।

$(E)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या पर निर्भर नहीं करता है।

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें

  • [JEE MAIN 2022]