यदि $L$ तथा $R$ क्रमश: प्रेरकत्व तथा प्रतिरोध को प्रदर्शित करते हैं तो $\frac{R}{L}$ की विमायें होंगी

  • A
    ${T^2}$
  • B
    $T$
  • C
    ${T^{ - 1}}$
  • D
    ${T^{ - 2}}$

Similar Questions

सूची $I$ का सूची $II$ से मिलान कीजिए।
List $I$ List $II$
$(A)$यंग प्रत्यास्थता गुणांक $(\mathrm{Y})$ $(I)$ $\left[ M L ^{-1} T ^{-1}\right]$
$(B)$श्यानता गुणांक ( $\eta$ ) $(II)$ $\left[ M L ^2 T ^{-1}\right]$
$(C)$ प्लांक नियतांक (h) $(III)$ $\left[ M L ^{-1} T ^{-2}\right]$
$(D)$कार्य फलन $(\phi)$ $(IV)$ $\left[ M L ^2 T ^{-2}\right]$
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

  • [JEE MAIN 2023]

निम्न राशियों के युग्मों में से किस की विमायें समान नहीं हैं

निम्न तीन राशियों की विमायें समान हैं

निम्न सूची में कौनसा युग्म भिन्न विमायें रखता है 

निम्न पाँच भौतिक राशियों में से कौन सी दो एक जैसी विमायें रखती हैं ?
$(1)$ ऊर्जा-घनत्व
$(2)$ अपवर्तनांक
$(3)$ डाइइलैकिटक स्थिरांक
$(4)$ यंग-गुणांक
$(5)$ चुम्बकीय क्षेत्र

  • [AIPMT 2008]