यदि $L$ तथा $R$ क्रमश: प्रेरकत्व तथा प्रतिरोध को प्रदर्शित करते हैं तो $\frac{R}{L}$ की विमायें होंगी

  • A

    ${T^2}$

  • B

    $T$

  • C

    ${T^{ - 1}}$

  • D

    ${T^{ - 2}}$

Similar Questions

$\frac{1}{\mu_0 \in_0}$ की विमा होगी:

  • [JEE MAIN 2023]

समान विमाओं वाली भौतिक राशियों के युग्म की पहचान करें।

  • [JEE MAIN 2022]

किस भौतिक राशि की विमा ${M^1}{T^{ - 3}}$ के तुल्य है

यदि ऊर्जा $(E)$, वेग $(v)$ तथा समय $(T)$ को मूल राशियाँ माना जाये तो पृष्ठ तनाव की विमा होंगी

  • [AIEEE 2012]

सूची$-I$ को सूची$-II$ से समेलित कीजिए।

  सूची$-I$   सूची$-II$
$(a)$ चुम्बकीय प्रेरण $(i)$ ${ML}^{2} {T}^{-2} {A}^{-1}$
$(b)$ चुम्बकीय फ्लक्स $(ii)$ ${M}^{0} {L}^{-1} {A}$
$(c)$ चुम्बकशीलता $(iii)$ ${MT}^{-2} {A}^{-1}$
$(d)$ चुम्बकन $(iv)$ ${MLT}^{-2} {A}^{-2}$

दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

  • [JEE MAIN 2021]