सूची $I$ का सूची $II$ के साथ मिलान करें।

सूची-$I$ सूची-$II$
$A$  बल आघूर्ण $I$  $\mathrm{ML}^{-2} \mathrm{~T}^{-2}$
$B$  प्रतिबल $II$  $\mathrm{ML}^{-2} \mathrm{~T}^{-2}$
$C$   दाब प्रवणता $III$   $\mathrm{ML}^{-1} \mathrm{~T}^{-1}$
$D$  श्यानता गुणांक $IV$  $\mathrm{ML}^{-1} \mathrm{~T}^{-2}$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिये।

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    $(A)-(III), (B)-(IV), (C)-(I), (D)-(II)$

  • B

    $(A)-(IV), (B)-(II), (C)-(III), (D)-(I)$

  • C

    $(A)-(II), (B)-(IV), (C)-(I), (D)-(III)$

  • D

    $(A)-(II), (B)-(I), (C)-(IV), (D)-(III)$

Similar Questions

यंग - लाप्लास के नियमानुसार $R$ त्रिज्या वाले साबुन के बुलबुले के अंदर आंतरिक दाब निम्नलिखित समीकरण द्वारा दिया जाता है : $\triangle P=4 \sigma / R$, जहाँ $\sigma$ साबून का पृष्ठ तनाव स्थिरांक है। एतवोस संख्या (Eotvos number) $E_o$ एक विमाहीन (dimensionless) संख्या है जो द्रव की सतह पर उभरे हुए साबुन के बुलबुले के आकार का वर्णन करता है। यह गुरुत्वीय त्वरण $(g)$, घनत्व $(\rho)$ और लाक्षणिक लंबाई (characteristic length) $L$, जो कि बुलबुले की त्रिज्या भी हो सकती है, के द्वारा निरूपित किया जाता है। $E_o$ का एक संभावित व्यंजक है

  • [KVPY 2013]

राशि $X = \frac{{{\varepsilon _0}LV}}{t},$ में ${\varepsilon _0}$ मुक्त आकाश की विद्युतशीलता, $L$ लम्बाई, $V$ विभवान्तर और $t$ समय है, तो $X$ की विमायें समान है

  • [IIT 2001]

यदि $L,\,\,C$ तथा $R$ क्रमश: प्रेरकत्व, धारिता तथा प्रतिरोध प्रदर्शित करते हैं, तो निम्न में से कौन आवृत्ति की विमायें प्रदर्शित नहीं करेगा

  • [IIT 1984]

एक कण का वेग $v$ (सेमी/सैकण्ड) समय $t$ (सैकण्ड में) के पदों में निम्न सूत्र द्वारा व्यक्त किया गया है $v = at + \frac{b}{{t + c}}$ $a,\,\,b$ व $c$ की विमायें होंगी

  • [AIPMT 2006]

यदि बल $( F )$, लम्बाई $( L )$ तथा समय $( T )$ मूल राशियाँ हैं तब घनत्व की विमा क्या होगी ?

  • [JEE MAIN 2021]