सूची $I$ का सूची $II$ के साथ मिलान कीजिए:

सूची $I$ सूची $II$
$A$.क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटाइलिकम $1$.एथेनॉल
$B$.सैकेरोमाइसीज सेरेविसी $II$. स्ट्रेप्टोकाइनेस
$C$.ट्राइकोडर्मा पोलीस्पोरम $III$. ब्यूटाइरिक अम्ल
$D$. स्टेप्टोकॉकस स्पी. $IV$.साइक्लोस्पोरिन-$A$

नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुनिए:

  • [NEET 2024]
  • A

    $A-II, B-IV, C-III, D-I$

  • B

    $A-III, B-I, C-IV, D-II$

  • C

    $A-IV, B-I, C-III, D-II$

  • D

    $A-III, B-I, C-II, D-IV$

Similar Questions

सूक्ष्मजीव को पहचानिए जो प्रतिरक्षा निरोधक अणु साइक्लोस्पोरिन-ए के उत्पादन के लिए उत्तरदायी है :

  • [NEET 2022]

एन्टीबायोटिक किसकी वृद्धि को रोकता है या उसे नष्ट कर देता है

किण्वन के दौरान विटामिन $B‌‌_{12}$ सीधे ही किससे उत्पन्न होता है

ग्लूकॉनिक अम्ल और साइट्रिक अम्ल के उत्पादन में निम्न में से किस सूक्ष्मजीव का उपयोग होता है

निम्नलिखित को घटते क्रम में मानव समाज कल्याण के प्रति उनके महत्त्व के अनुसार संयोजित करें; महत्त्वपूर्ण पदार्थ को पहले रखते हुए कारणों सहित अपना उत्तर लिखें।

बायोगैस, सिट्रिक एसिड, पैनीसिलिन तथा दही