कठोर जल को मृदु करने के लिए किस सोडियम यौगिक का उपयोग किया जाता है?

  • A

    $ Mg(OH)_2 $

  • B

    $ Ca{(OH)} _{3} $

  • C

    $Al_{2} O _{3} $

  • D

    $Na _{2} CO _{3} \cdot 10 H _{2} O$

Similar Questions

निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिए:

$(c)$ तनु सल्फ्यूरिक अम्ल ऐलुमिनियम चूर्ण के साथ अभिक्रिया करता है।

$(d)$ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लौह के रेतन के साथ अभिक्रिया करता है।

अम्ल के विलयन को तनुकृत करते समय हाइड्रोनियम आयन $\left( H _{3} O ^{+}\right)$ की सांद्रता कैसे प्रभावित हो जाती है?

क्या क्षारकीय विलयन में $H ^{+}( aq )$ आयन होते हैं? अगर हाँ, तो यह क्षारकीय क्यों होते हैं?

आसवित जल विध्युत का चालक क्यों नहीं होता जबकि वर्षा जल होता है?

ताजे दूध के $pH$ का मान $6$ होता है। दही बन जाने पर इसके $pH$ के मान में क्या परिवर्तन होगा?
अपना उत्तर समझाइए।