अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है?
एंटीबायोटिक ( प्रतिजैविक)
ऐन्टैसिड
ऐनालजेसिक (पीडाहरी)
एंटीसेप्टक ( प्रतिरोधी)
प्लास्टर ऑफ पेरिस की जल के साथ अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए।
आसवित जल विध्युत का चालक क्यों नहीं होता जबकि वर्षा जल होता है?
धातु के साथ अम्ल की अभिक्रिया होने पर सामान्यतः कौन सी गैस निकलती है? एक उदाहरण के द्वारा समझाइए। इस गैस की उपस्थिति की जाँच आप कैसे करेंगे?
उदासीनीकरण अभिक्रिया क्या है? दो उदाहरण दीजिए।
जल की अनुपस्थिति में अम्ल का व्यवहार अम्लीय क्यों नहीं होता है?