उस पदार्थ का नाम बताइए जो क्लोरीन से क्रिया करके विरंजक चूर्ण बनाता है।

  • A

    $[Al_2O_3]$

  • B

    $[CaO]$

  • C

    $[Ca(OH)_2]$

  • D

    $[CaOCO_3]$

Similar Questions

पीतल एवं ताँबे के बर्तनों में दही एवं खट्टे पदार्थ क्यों नहीं रखने चाहिए?

पाँच विलयनों $A , B , C , D ,$ व $E$ की जब सार्वत्रिक सूचक से जाँच की जाती है तो $pH$ के मान क्रमश: $4,1,11,7$ एवं $9$ प्राप्त होते हैं। कौन सा विलयन:

$(a)$ उदासीन है?

$(b)$ प्रबल क्षारीय है?

$(c)$ प्रबल अम्लीय है?

$(d)$ दुर्बल अम्लीय है?

$(e)$ दुर्बल क्षारीय है?

$pH$ के मानों को हाइड्रोजन आयन की सांद्रता के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

आपके पास दो विलयन $'A'$ एवं $'B'$ हैं। विलयन $'A'$ के $pH$ का मान $6$ है एवं विलयन $'B'$ के $pH$ का मान $8$ है। किस विलयन में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता अधिक है? इनमें से कौन अम्लीय है तथा कौन क्षारकीय?

अम्ल को तनुकृत करते समय यह क्यों अनुशंसित करते हैं कि अम्ले को जल में मिलाना चाहिए, न कि जल को अम्ल में?

$HCl , HNO _{3}$ आदि जलीय विलयन में अम्लीय अभिलक्षण क्यों प्रदर्शित करते हैं, जबकि ऐल्कोहॉल एवं ग्लूकोज़ जैसे यौगिकों के विलयनों में अम्लीयता के अभिलक्षण नहीं प्रदर्शित होते हैं?