अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन सी गैस निकलती है? आयरन के साथ तनु $H _{2} SO _{4}$ की रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Hydrogen gas is evolved when dilute hydrochloric acid is added to a reactive metal.

When iron reacts with dilute $H _{2} SO _{4}$ iron $(II)$ sulphate with the evolution of hydrogen gas is formed.

$Fe _{( s )}+ H _{2} SO _{4( aq )} \longrightarrow FeSO _{4( aq )}+ H _{2( g )}$

Similar Questions

आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है?

कारण बताइए : सोडियम, पोटैशियम एवं लीथियम को तेल के अंदर संग्रहीत किया जाता है।

सोडियम को किरोसिन में डुबो कर क्यों रखा जाता हैं?

जिंक, मैग्नीशियम एवं कॉपर के धात्विक ऑक्साइडों को निम्न धातुओं के साथ गर्म किया गया:

धातु जिंक मैग्नीशियम कॉपर
जिंक ऑक्साइड - - -
मैग्नीशियम ऑक्साइड - - -
 कॉपरऑक्साइड - - -

किस स्थिति में विस्थापन अभिक्रिया घटित होगी?

एक व्यक्ति प्रत्येक घर में सुनार बनकर जाता है। उसने पुराने एवं मलीन सोने के आभूषणों में पहले जैसी चमक पैदा करने का ढोंग रचाया। कोई संदेह किए बिना ही एक महिला अपने सोने के कंगन उसे देती है जिसे वह एक विशेष विलयन में डाल देता है। कंगन नए की तरह चमकने लगते हैं लेकिन उनका वजन अत्यंत कम हो जाता है। वह महिला बहुत दुखी होती है तथा तर्क-वितर्क के पश्चात उस व्यक्ति को झुकना पड़ता है। एक जासूस की तरह क्या आप उस विलयन की प्रकृति के बारे में बता सकते हैं।