अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन सी गैस निकलती है? आयरन के साथ तनु $H _{2} SO _{4}$ की रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Hydrogen gas is evolved when dilute hydrochloric acid is added to a reactive metal.

When iron reacts with dilute $H _{2} SO _{4}$ iron $(II)$ sulphate with the evolution of hydrogen gas is formed.

$Fe _{( s )}+ H _{2} SO _{4( aq )} \longrightarrow FeSO _{4( aq )}+ H _{2( g )}$

Similar Questions

आघातवर्ध्य तथा तन्य का अर्थ बताइए।

सिल्वर धातु आयरन(II) सल्फ़ेट कॉपर(II) सल्फ़ेट जिक स सल्फेट नाइट्रेट

$A, B, C$ एवं $D$ चार धातुओं के नमूनों को लेकर एक-एक करके निम्न विलयन में डाला गया। इससे प्राप्त परिणाम को निम्न प्रकार से सारणीबद्ध किया गया है:

धातु आयरन $(II)$ सल्फ़ेट  कॉपर $(II)$ सल्फ़ेट जिंक सल्फेट सिल्वर नाइट्रेट
$A.$

कोई अभिक्रिया नहीं

विस्थापन    
$B.$ विस्थापन   कोई अभिक्रिया नहीं  
$C.$ कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं विस्थापन
$D.$ कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं

इस सारणी का उपयोग कर धातु $A , B , C$ एवं $D$ के संबंध में निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

$(i)$ सबसे अधिक आभिक्रियाशील धातु कौन सी है?

$(ii)$ धातु $B$ को कॉपर $(II)$ सल्फेट के विलयन में डाला जाए तो क्या होगा?

$(iii)$ धातु $A , B , C$ एवं $D$ को अभिक्रियाशीलता के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन सी विधि उपयुक्त है:

ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो

$(i)$ कमरे के ताप पर द्रव होती है।

$(ii)$ चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।

$(iii)$ ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है।

$(iv)$ ऊष्मा की कुचालक होती है।

दो धातुओं के नाम बताइए जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देंगे तथा दो धातुएँ जो ऐसा नहीं कर सकती हैं।