$(i)$ सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन-बिंदु संरचना लिखिए।
$(ii)$ इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा $Na _{2} O$ एवं $MgO$ का निर्माण दर्शाइए।
$(iii)$ इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं?
$(i)$ The representation of elements with valence electrons as dots around the elements is referred to as electron-dot structure for elements.
$(a)$ Sodium $(2,8,1)\,=\,\overset{\centerdot }{\mathop{Na}}\,$
$(b)$ Oxygen $ (2,6)\,=\,\overset{\centerdot \,\centerdot }{\mathop{:O:}}$
$(c)$ Magnesium $(2,8,2)\,=\,\overset{\centerdot \,\,\centerdot }{\mathop{Mg}}$
$(ii)$ as per image
$(iii)$ The ions present in $Na _{2} O$ are $Na ^{+}$ and $O ^{2-}$ ions and in $MgO$ are $Mg ^{2+}$ and $O ^{2-}$ ions.
कारण बताइए : सोडियम, पोटैशियम एवं लीथियम को तेल के अंदर संग्रहीत किया जाता है।
धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?
आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है?
सिल्वर धातु आयरन(II) सल्फ़ेट कॉपर(II) सल्फ़ेट जिक स सल्फेट नाइट्रेट
$A, B, C$ एवं $D$ चार धातुओं के नमूनों को लेकर एक-एक करके निम्न विलयन में डाला गया। इससे प्राप्त परिणाम को निम्न प्रकार से सारणीबद्ध किया गया है:
धातु | आयरन $(II)$ सल्फ़ेट | कॉपर $(II)$ सल्फ़ेट | जिंक सल्फेट | सिल्वर नाइट्रेट |
$A.$ |
कोई अभिक्रिया नहीं |
विस्थापन | ||
$B.$ | विस्थापन | कोई अभिक्रिया नहीं | ||
$C.$ | कोई अभिक्रिया नहीं | कोई अभिक्रिया नहीं | कोई अभिक्रिया नहीं | विस्थापन |
$D.$ | कोई अभिक्रिया नहीं | कोई अभिक्रिया नहीं | कोई अभिक्रिया नहीं | कोई अभिक्रिया नहीं |
इस सारणी का उपयोग कर धातु $A , B , C$ एवं $D$ के संबंध में निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
$(i)$ सबसे अधिक आभिक्रियाशील धातु कौन सी है?
$(ii)$ धातु $B$ को कॉपर $(II)$ सल्फेट के विलयन में डाला जाए तो क्या होगा?
$(iii)$ धातु $A , B , C$ एवं $D$ को अभिक्रियाशीलता के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो
$(i)$ कमरे के ताप पर द्रव होती है।
$(ii)$ चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।
$(iii)$ ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है।
$(iv)$ ऊष्मा की कुचालक होती है।