कीट नाशकजीवों के जैविक नियंत्रण में आने वाली मुख्य कठिनाई यह है कि
परभक्षी अन्य भोजन पसंद करने लग जाता है और स्वयं एक नाशकजीव बन जाता है
नए पर्यावरण में पहुँचाने पर परभक्षी हर बार जीवित नहीं रहता
कीटनाशियों के उपयोग की तुलना में यह विधि कम प्रभावी है
विशिष्ट क्षेत्रों में परभक्षी को प्रवेश कराने में व्यवहारिक कठिनाई आती है
कॉमन्सेलिज्म $(Commensalism)$ होती है
निम्नलिखित की परिभाषा दीजिए और प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए -
(क) सहभोजिता (कमेंसेलिज्म)
(ख) परजीविता (पैरासिटिज्म)
(ग) छदमावरण (वैफमुफ्रलाॅज)
(घ) सहोपकारिता (म्युचुओलीज्म)
(च) अंतरजातीय स्पर्धा (इंटरस्पेसिपिफक कंपीटीशन)
सकरफिश (रेमोरा) एवं शार्क के मध्य सम्बन्ध हेाता है
एक जलीय वातावरण में, सूक्ष्मतम जीव सम्मिलित रूप से कहलाते हैं