- Home
- Standard 12
- Chemistry
General Principles and processes of Isolation of Elements
medium
सल्फाइड्स के भर्जन पर गैस $X$ उपात्पाद मिलता है। यह रंगहीन, श्वासरोधी व जलती हुई सल्फ की गंध वाली गैस है और अम्ल वर्षा के कारण श्वसन अंग को गहरी क्षति पहुंचाती है। इसका जलीय विलयन अम्लीय होता है, अपचायक जैसा कार्य करता है और इसका अम्ल कभी भी अलग नहलीं किया गया है। गैस $X$ है:
A
$CO_2$
B
$SO_3$
C
$H_2S$
D
$SO_2$
(NEET-2013)
Solution
$\mathrm{SO}_{2}$ gas is obtained when any sulphide ore is roasted.
$2 \mathrm{M}_{2} \mathrm{S}+3 \mathrm{O}_{2} \rightarrow 2 \mathrm{M}_{2} \mathrm{O}+25O_{2}$
This gas $(x) \mathrm{SO}_{2}$ exhibits all the characteristics given in the equation.
Standard 12
Chemistry
Similar Questions
सूची $-I$ का सूची $-II$ से मिलान कीजिए।
सूची $-I$ (औद्योगिक प्रक्रम) | सूची $-II$ (उपयोग) |
$(a)$ हेबर प्रक्रम | $(i)$ $HNO _{3}$ का संश्लेषण |
$(b)$ ओस्टवाल्ड प्रक्रम | $(ii)$ ऐलुमिनियम का निष्कर्षण |
$(c)$ सम्पर्क प्रक्रम | $(iii)$ $NH _{3}$ का संश्लेषण |
$(d)$ हॉल-हेराल्ट प्रक्रम | $(iv)$ $H _{2} SO _{4}$ का संश्लेषण |
नीचे दिए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर को चुनिये