बर्फ की तुलना में हिम अधिक ऊष्मारोधी है क्योंकि

  • A

    हिम के छिद्र में वायु भरी रहती है

  • B

    बर्फ हिम की अपेक्षा अधिक कुचालक है

  • C

    बर्फ के छिद्रों में वायु भरी रहती है

  • D

    बर्फ का घनत्व अधिक रहता है

Similar Questions

दो सर्वसम बर्तनों में बर्फ की समान मात्राऐं भरी हुई हैं। ये भिन्न-भिन्न धातुओं के बने हुए हैं। यदि इन दो बर्तनों में भरी हुई बर्फ पिघलने में क्रमश: $20$ तथा $35$ मिनट लगते हैं। तब दोनों धातुओं के ऊष्मा चालकता गुणांकों का अनुपात है

एक झील में पानी ${0^o}C$ पर बर्फ में बदलता है जबकि वायुमण्डल का ताप $ - {10^o}C$ है। यदि $1$ सेमी बर्फ की परत जमने में  $7$ घंटे लगते हैं तब बर्फ की परत की मोटाई $1$ सेमी से $2$ सेमी होने में लगा समय होगा

$0.5 m$ लम्बी छड़ में ताप प्रवणता ${80^o}C/m$ है। छड़ के गर्म सिरे का ताप ${30^o}C$ है, तो ठण्डे सिरे का ताप ....... $^oC$ होगा

ठंडी सुबह में, धातु की सतह लकड़ी की तुलना में अधिक ठंडी महसूस होती है क्योकि

  • [AIIMS 1998]

समान लम्बाई तथा समान अनुप्रस्थ काट की दो छड़ें लम्बाई के अनुदिश जुड़ी हैं। प्रथम तथा द्वितीय छड़ों की ऊष्मीय चालकताऐं ${K_1}$ तथा ${K_2}$ हैं तथा प्रथम तथा द्वितीय छड़ों के मुक्त सिरों के ताप क्रमश: ${\theta _1}$ व ${\theta _2}$ हैं, तो उभयनिष्ठ सन्धि का ताप होगा