बर्फ की तुलना में हिम अधिक ऊष्मारोधी है क्योंकि

  • A

    हिम के छिद्र में वायु भरी रहती है

  • B

    बर्फ हिम की अपेक्षा अधिक कुचालक है

  • C

    बर्फ के छिद्रों में वायु भरी रहती है

  • D

    बर्फ का घनत्व अधिक रहता है

Similar Questions

ऊष्मीय स्थायी दशा में  $20$ सेमी लम्बी छड़ के गरम व ठंडे सिरों का तापमान क्रमश: ${100^o}C$ व ${20^o}C$ है। छड़ के ठीक बीचोंबीच तापमान ...... $^oC$ है

एक ही पदार्थ की दो छड़ों की लम्बाई यों का अनुपात $1\,:\,2$ तथा त्रिज्याओं का अनुपात $2\,:\,3$ है। यदि छड़ों के सिरों के तापान्तर समान हों तो स्थाई अवस्था में छड़ों से प्रति सैकण्ड प्रवाहित ऊष्माओं का अनुपात होगा

$40 \,cm$ लम्बी छड़ $A$ के सिरों का तापान्तर ${80^o}C$ तथा $60\, cm$ लम्बी दूसरी छड़ $B$ के सिरों का तापान्तर ${90^o}C$ है। दोनों छडे परस्पर बराबर अनुप्रस्थ काट की हैं। यदि दोनों छड़ों में ऊष्मा चालन की दरें परस्पर बराबर हों, तो छड़ों के पदार्थों के ऊष्मा चालकता गुणांकों का अनुपात होगा

किसी छड़ के एक सिरे को गर्म करने पर, ताप सर्वत्र समान होगा, यदि

सर्दियों में ऊन के कपड़े पहने जाते हैं, क्योंकि ऊन के कपड़े

  • [AIIMS 1998]