स्पीशीज़ $Li _{2}, Li _{2}^{-}$ और $Li _{2}^{+}$ की स्थिरता का बढ़ता क्रम है

  • [JEE MAIN 2013]
  • A

    $Li_2 < Li_2^+ < Li_2^-$

  • B

    $Li_2^- < Li_2^+ < Li_2$

  • C

    $Li_2 < Li_2^- < Li_2^+$

  • D

    $Li_2^- < Li_2 < Li_2^+$

Similar Questions

द्वि-परमाणुक अणुओं के दो $2 p_z$ कक्षकों के अतिव्यापन के द्वारा बने आण्विक कक्षकों के बारे में सही कथन है (हैं)

$(A)$ $\sigma$ कक्षक के कुल दो नोडल तल (nodal planes) है।

$(B)$ आण्विक अक्ष अन्तर्विष्ट $x z$-तल में $\sigma^*$ कक्षक का एक नोड है।

$(C)$ $\pi$ कक्षक में एक नोड उस तल में है जो कि आण्विक अक्ष के लम्बवत है और अणु के केंद्र से गुजरता है।

$(D)$ आण्विक अक्ष अन्तर्विष्ट $x y$-तल में $\pi^*$ कक्षक का एक नोड है।

  • [IIT 2022]

नीचे दिए गए किस प्रक्रम में, आबंध कोटि बढ़ गयी और अनुचुंबकीय गुण प्रतिचुंबकीय में बदल गया?

  • [JEE MAIN 2019]

$H_2^ - $आयन का अणुक इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है

निम्न में से कौनसे प्रक्रम में बंध क्रम बढ़ता है तथा अनुचुम्बकीय लक्षण परिवर्तित होकर प्रतिचुम्बकीय हो जाते हैं?

  • [JEE MAIN 2023]

ऑक्सीजन की स्पीशीज के युग्म तथा उनके चुम्बकीय गुण उनके साथ दिए गए है। निम्न में से कौन सा मिलान सही है ?

  • [AIPMT 2011]