- Home
- Standard 11
- Physics
$100°C$ ताप वाली भाप को, $0.02\, kg$ जल तुल्यांक वाले कैलोरी मीटर मे $15°C$ ताप पर भरे $1.1\, kg$ जल मे प्रवाहित किया जाता है। परिणाम स्वरूप कैलोरी मीटर एवं जल का ताप $80°C$ हो जाता है तब भाप का संघनित द्रव्यमान $kg$ में है
$0.13$
$0.065$
$0.26$
$0.135$
Solution
माप द्वारा व्यय ऊष्मा दो पदों में उपयोग होती है
$(i)$ $100°C$ भाप से $100°C$ जल में रूपान्तरण के लिए $= m \times 540$
$(ii)$ $100°C$ के जल को $80°C$ के जल में रूपान्तरित करने के लिए $= m \times 1 \times (100 -80)$ यहाँ $m$ संघनित भाप का द्रव्यमान है,
भाप द्वारा व्यय कुल ऊष्मा $= m \times 540 + m \times 20 = 560\, m (cal)$ कैलोरीमापी एवं इसमें भरे द्रव द्वारा ली गई ऊष्मा
$= (1.1 + 0.02) \times (80 -15) = 1.12 \times 65 \,cals.$
अब कैलोरी मापी के सिद्धांत से, ली गई ऊष्मा $=$ दी गई ऊष्मा
$ 560 \,m = 1.12 \times 65, m = 0.130 \,gm$