नीचे दो कथन दिए गए है:
कथन $\mathrm{I}$ : प्रथम आयनन एन्थैल्पी में $\mathrm{B}$ से $\mathrm{Al}$ तक ह्टास $\mathrm{Al}$ से $\mathrm{Ga}$ तक होने वाले ह्टास की अपेक्षा बहुत अधिक है।
कथन II : $\mathrm{Ga}$ में $\mathrm{d}$-कक्षक पूर्ण रूप से भरे है।
नीचे दिए विकल्पों में से उपरोक्त कथन के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।
कथन $I$ गलत है परन्तु कथन $II$ सही है।
कथन $I$ तथा $II$ दोनो सही है।
कथन $I$ सही है परन्तु कथन $II$ गलत है
कथन $I$ तथा $II$ दोनो गलत है।
बोरेक्स का रासायनिक नाम है
$+ 1$ ऑक्सीकरण अवस्था के स्थायित्व के बढ़ने का क्रम है
$BF _{3}, BCl _{3}$ एवं $BBr _{3}$ को लुईस अम्ल की भाँति व्यवहार करने की प्रवृत्ति का घटता हुआ क्रम है
$B - Cl$ आबंध द्विध्रुव आघूर्ण रखता है, किन्तु $BCl$ अणु का द्विधुव आधूर्ण शून्य होता है। क्यों ?
एल्यूमीनियम के परिशोधन के लिए हूप विधि में, संगलित पदार्थ तीन भिन्न परतें बनाता है और ये विद्युत अपघटन के दौरान पृथक रहती हैंं क्योंकि