किसी $50 Hz$ आवृत्ति की प्रत्यावर्ती धारा का वर्ग माध्य मूल मान $10 amp$ है। प्रत्यावर्ती धारा को शून्य से अधिकतम मान तक पहुँचने का समय तथा अधिकतम मान होगा

  • A

    $2× 10^{-2}$ $ sec$ तथा $14.14$ $ amp$

  • B

    $1 × 10^{-2}$ $sec$ तथा $7.07$ $ amp$

  • C

    $5 ×10^{-3}$ $sec$ तथा $ 7.07$ $ amp$

  • D

    $5 × 10^{-3}$ $sec$ तथा $14.14$ $amp$

Similar Questions

एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज की आवृत्ति $50$ चक्र प्रति सैकण्ड है एवं आयाम $120\, V $ है तब वोल्टेज का $ r.m.s.$ मान .......$V$ है

वह प्रक्रिया जिसके द्वारा $ac$, $dc$ में बदलती है, कहलाती है

कोई लघु सिग्नल वोल्टता $V ( t )= V _{0} \sin \omega t$ किसी आदर्श संधारित्र $C$ के सिरों पर अनुप्रयुक्त की गयी है:

  • [NEET 2016]

उस प्रत्यावर्ती धारा का $r.m.s.$ मान .........$amp$ होगा जिसके एक प्रतिरोध से प्रवाहित होने पर उत्पन्न ऊष्मा इसी प्रतिरोध से $2 A$ की दिष्ट धारा प्रवाहित करने पर उत्पन्न ऊष्मा से तीन गुनी है

प्रत्यावर्ती धारा के शिखर मान तथा वर्ग माध्य मूल मान का अनुपात होगा