किसी लोलक के गोलक $A$ को, जो ऊर्ध्वाधर से $30^{\circ}$ का कोण बनाता है, छोड़े जाने पर मेज पर, विरामावस्था में रखे दूसरे गोलक $B$ से टकराता है जैसा कि चित्र में प्रदर्शित है। ज्ञात कीजिए कि संघट्ट के पश्चात् गोलक $A$ कितना ऊंचा उठता है? गोलकों के आकारों की उपेक्षा कीजिए और मान लीजिए कि संघट्ट प्रत्यास्थ है।

887-30

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Bob $A$ will not rise at all

In an elastic collision between two equal masses in which one is stationary, while the other is moving with some velocity, the stationary mass acquires the same velocity, while the moving mass immediately comes to rest after collision. In this case, a complete transfer of momentum takes place from the moving mass to the stationary mass.

Hence, bob $A$ of mass m, after colliding with bob $B$ of equal mass, will come to rest, while bob $B$ will move with the velocity of bob $A$ at the instant of collision.

Similar Questions

एक पूर्ण प्रत्यास्थ  टक्कर में प्रत्यावस्थान गुणांक (Coeficient of restitution) $e$ का मान होता है

  • [AIPMT 1988]

द्रव्यमान $m$ का एक कण $x$ अक्ष का आरंभिक वेग $u \hat{ i }$ से चल रहा है। यह द्रव्यमान $10\, m$ के विरामावस्था में रखे हुए एक कण से प्रत्यास्थ टक्कर करता है और तत्पश्चात यह अपनी आरंभिक गतिज ऊर्जा की आधी ऊर्जा से चलता है (चित्र देखें)। यदि $\sin \theta_{1}=\sqrt{ n } \sin \theta_{2}$ तो $n$ का मान है $....$।

  • [JEE MAIN 2020]

एक गेंद क्षैतिजत: $10\,m/s$के वेग से ऊध्र्वाधर दीवार से टकराती है तथा $10\,m/s$ के वेग से वापस लौटती है तो

एक पिण्ड को ' $h_1$ ' ऊँचाई से धरती पर गिराया जाता है, और धरती से. टकराने के बाद यह ' $h_2$ ' ऊँचाई तक उछलता है। यदि धरती से टकराने के ठीक पूर्व एवं बाद पिण्ड के वेगों का अनुपात $4$ है, तो पिण्ड की गतिज ऊर्जा मे प्रतिशत हानि $\frac{x}{4}$ है। $x$ का मान___________है।

  • [JEE MAIN 2023]

$2 \,cm$ त्रिज्या की एक स्टील की गेंद घर्षण रहित पृष्ठ पर स्थिर अवस्था में है। एक अन्य गेंद जिसकी त्रिज्या $4\,cm$ है, प्रथम गेंद से प्रत्यास्थ रूप से $81\, cm/sec$ के वेग से टकराती है। संघट्ट के पश्चात् छोटी गेंद  ............. $\mathrm{cm}/ \mathrm{sec}$ चाल से गति करेगी