कैथोड किरण की कण प्रकृति सिद्ध होने का कारण है
किरण का निर्वात् में चलना
किरणों का विद्युत और चुम्बकीय क्षेत्रों से विक्षेपित होना
किरणों के द्वारा प्रतिदीप्ति उत्पन्न करना
इनके द्वारा प्रतिछाया उत्पन्न करना
कैथोड किरणें, दृष्य प्रकाष किरणों के समान होती हैं क्योंकि
प्रयोग करते हुए एक दिन मिलीकन ने एक बूँद पर निम्नलिखित आवेश प्रेरित किये
$(i)$ $6.563 \times {10^{ - 19}}C$ $(ii)$ $8.204 \times {10^{ - 19}}C$
$(iii)$ $11.50 \times {10^{ - 19}}C$ $(iv)$ $13.13 \times {10^{ - 19}}C$
$(v)$ $16.48 \times {10^{ - 19}}C$ $(vi)$ $18.09 \times {10^{ - 19}}C$
इन आँकड़ों से मूल आवेश $(e)$ का मान आया
यदि कोई इलेक्ट्रॉन $ 1\, GHz$ की आवृत्ति से दोलन करता है, तब इससे प्राप्त होंगी
$\alpha $ -कण तथा प्रोटॉन के विशिष्ट आवेश का अनुपात है
जब कैथोड को गर्म किया जाता है तो प्रति सैकण्ड $1.8 \times {10^{14}}$ इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होते हैं। जब ऐनोड पर $ 400 \;V$ का विभवान्तर आरोपित किया जाता है तो सभी उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन ऐनोड पर पहुँच जाते हैं, अधिकतम ऐनोड धारा का मान ............. $\mu A$ होगा (यदि इलेक्ट्रॉन पर आवेश $1.6 \times {10^{ - 19}}\;C$ हो)