प्रकाश रासायनिक धूम-कोहरे के निर्माण की संभावना न्यूनतम होगी -

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    अक्टूबर कलकत्ता में

  • B

    मई - मुम्बई में

  • C

    अगस्त (ग्रीष्म) - नई दिल्ली में

  • D

    जनवरी - श्रीनग़र, जम्मू और कश्मीर में

Similar Questions

निम्नलिखित में से कौन-कौन हरितगृह गैसें हैं?

$A$. जल वाष्प

$B$. ओजोन

$C$. $\mathrm{I}_2$

$D$. आणविक हाइड्रोजन

नीचे दिये गये विकल्पों में से सबसे उचित को चुनें:

  • [JEE MAIN 2023]

मूलक जो मुख्य रूप से पराबैंगनी विकिरणों की उपस्थिति में ओजोन क्षय करता है, वह है-

  • [JEE MAIN 2023]

क्या आपने आस-पास के क्षेत्र में भूमि-प्रदूषण देखा है ? आप भूमि-प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या प्रयास करेंगे ?

आपने अपने कृषि-क्षेत्र अथवा उद्यान में कंपोस्ट खाद के लिए गड्ढे बना रखे हैं।

उत्तम कंपोस्ट बनाने के लिए इस प्रक्रिया की व्याख्या दुर्गंध, मक्खियों तथा अपविष्टों के चक्रीकरण के संदर्भ में कीजिए।

क्या आपने अपने क्षेत्र में जल-प्रदृषण देखा है? इसे नियंत्रित करने के कौन से उपाय हैं?