वर्ग माध्य मूल वेग का विमीय सूत्र है
${M^0}L{T^{ - 1}}$
${M^0}{L^0}{T^{ - 2}}$
${M^0}{L^0}{T^{ - 1}}$
$ML{T^{ - 3}}$
चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता की विमायें $M, L, T$ और $C$ में ........ हैं
मुक्त रुप से गिरती हुई वस्तु का वेग ${g^p}{h^q}$ से परिवर्तित होता है, जहाँ $g$ गुरुत्वीय त्वरण तथा $h$ ऊँचाई है, तो $p$ और $q$ के मान होंगें
${e^2}/4\pi {\varepsilon _0}hc$ की विमा क्या होगी, जहाँ $e,\,{\varepsilon _0},\,h$ एवं $c$ क्रमश: इलेक्ट्रॉनिक आवेश, विद्युतशीलता, प्लांक स्थिरांक तथा निर्वात् में प्रकाश का वेग है।
निम्नलिखित में से कौनसी राशि की विमा ऊर्जा की विमा के समान है
बल आघूर्ण तथा कोणीय संवेग के विमीय सूत्र में किन भौतिक मूल राशियों की विमा समान होती है