आपेक्षिक घनत्व की विमा है

  • A

    $M{L^{ - 3}}$

  • B

    $L{T^{ - 1}}$

  • C

    $ML{T^{ - 2}}$

  • D

    विमाहीन

Similar Questions

दाब की विमायें निम्न में से किसके तुल्य है

सभी प्रेरक परिपथों में धारा के घटने तथा बढ़ने के लिए प्रयुक्त ‘‘समय नियतांक’’ $L/R$ की विमा निम्न के तुल्य है

निम्न में से कौनसी भौतिक राशियों का युग्म समान विमायें रखता है

  • [IIT 1995]

किसी वृत्त की समीकरण $\mathrm{x}^2+\mathrm{y}^2=\mathrm{a}^2$, हैं जहां $\mathrm{a}$ त्रिज्या है। मूलबिन्दु का मान $(0,0)$, से बदलने पर यदि समीकरण परिवर्तित होती है तो नए समीकरण $(x-A t)^2+\left(y-\frac{t}{B}\right)^2=a^2$ में $A$ एवं $B$ की सही विमाएं ज्ञात कीजिए। $t$ की विमाएं $\left[\mathrm{T}^{-1}\right]$ है।

  • [JEE MAIN 2023]

इनमें से किसकी विमायें शेष तीन से अलग है