एक भारहीन स्प्रिंग का बल-नियतांक $16 \,N/m$ है। इससे $1.0$ किग्रा द्रव्यमान का एक पिण्ड लटकाकर उसे $5$ सेमी नीचे खींचकर छोड़ दिया जाता है। निकाय (स्प्रिंग पिण्ड) की अधिकतम गतिज ऊर्जा होगी

  • A

    $2 \times {10^{ - 2}}\,J$

  • B

    $4 \times {10^{ - 2}}\,J$

  • C

    $8 \times {10^{ - 2}}\,J$

  • D

    $16 \times {10^{ - 2}}\,J$

Similar Questions

यदि एक वस्तु किसी लकड़ी के गुटके में $3\, cm$ तक प्रवेश करने पर अपना आधा वेग खो देती हो, तो विराम में आने से पूर्व यह ............ $cm$ और चलेगी

  • [AIEEE 2002]

एक हल्के एवं भारी पिण्ड की गतिज ऊर्जायें समान हैं, तो किसका संवेग अधिक होगा

किसी कण के वेग तथा समय के बीच ग्राफ चित्र में प्रदर्शित है। कण पर बल द्वारा किया गया कार्य धनात्मक होगा

दो ठोस $A$ और $B$ जिनके द्रव्यमान क्रमशः $1\, kg$ और $2 \,kg$ है समान रैखिक संवेग से गतिमान है। यदि इनकी गतिज ऊर्जाओं का अनुपात $( K \text { E. })_{ A }:( K . E .)_{ B }$ का मान $\frac{ A }{1}$ है, तो $A$ का मान $......$ होगा।

  • [JEE MAIN 2021]

निम्न में से कौनसी राशि ऊर्जा का एक रूप है