- Home
- Standard 11
- Physics
5.Work, Energy, Power and Collision
medium
$\mathrm{M}=500 \mathrm{~kg}$ द्रव्यमान की एक लिफ्ट, $2 \mathrm{~ms}^{-1}$ की चाल से नीचे उतर रही है। इसको आधार प्रदान करने वाली रस्सी जब फिसलना प्रारम्भ करती है, तो यह $2 \mathrm{~ms}^{-2}$ के स्थिर त्वरण से गिरने लगती है। गिरने की समाप्ति पर $6 \mathrm{~cm}$ की दूरी तय करने के बाद लिफ्ट की गतिज ऊर्जा____________ $\mathrm{kJ}$ होगी।
A
$7$
B
$5$
C
$4$
D
$3$
(JEE MAIN-2023)
Solution
$v ^2 = u ^2+2 as$
$=2^2+2(2)(6)$
$=4+24=28$
$KE =\frac{1}{2} mv ^2$
$=\frac{1}{2}(500) 28$
$=7000\,J$
$=7\,kJ$
Standard 11
Physics