$100eV$ ऊर्जा के फोटॉन की आवृत्ति होगी $(h = 6.6 \times {10^{ - 34}}\,J{\rm{ - }}sec)$
$2.42 \times {10^{26}}Hz$
$2.42 \times {10^{16}}Hz$
$2.42 \times {10^{12}}Hz$
$2.42 \times {10^9}Hz$
यदि फोटॉन का संवेग $ p$ है, तो उसकी आवृत्ति होगी
(जबकि $m$ फोटाॅन का विराम द्रव्यमान है)
एक फोटॉन का संवेग $2 \times {10^{ - 16}} $ ग्राम सेमी/सैकण्ड है तो उसकी ऊर्जा होगी
एक $100\, W$ सोडियम बल्ब (लैंप) सभी दिशाओं में एकसमान ऊर्जा विकिरित करता है। लैंप को एक ऐसे बड़े गोले के केंद्र पर रखा गया है जो इस पर आपतित सोडियम के संपूर्ण प्रकाश को अवशोषित करता है। सोडियम प्रकाश का तरंगदैर्घ्य $589\, nm$ है। $(a)$ सोडियम प्रकाश से जुड़े प्रति फ़ोटॉन की ऊर्जा कितनी है? $(b)$ गोले को किस दर से फ़ोटॉन प्रदान किए जा रहे हैं?
प्रकाश विद्युत प्रभाव को निम्न के आधार पर समझा जा सकता है
फोटॉन के लिए निम्न में से क्या सत्य है