यदि $100 W$ के लैम्प से विकिरत प्रकाश की माध्य तरंगदैध्र्य $5000 \mathring A$, है तो प्रतिसैकण्ड विकिरित फोटॉनों की संख्या होगी

  • A
    $3 \times {10^{23}}$
  • B
    $2.5 \times {10^{22}}$
  • C
    $2.5 \times {10^{20}}$
  • D
    $5 \times {10^{17}}$

Similar Questions

किसी प्रकाश विद्युत सेल में ऊर्जा का रूपातंरण होता है

जब $I$ तीव्रता के एकवर्णी विकिरण, किसी धातु की सतह पर टकराते हैं तो, फोटॉनों की संख्या और उनकी अधिकतम गतिज ऊर्जा क्रमश : $N$ और $T$ है। यदि विकिरणों की तीव्रता $2 I$ हो तो उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों की संख्या और उनकी अधिकतम गतिज ऊर्जा क्रमशः होंगे

  • [AIPMT 2010]

यदि फोटॉन का वेग $c$ एवं आवृत्ति $v$ हो तो इसकी तरंगदैध्र्य होगी

  • [AIPMT 1996]

एक इलेक्ट्रान और फ्रोटान का एक समान तरंगदैर्ध्य $10^{-9} \,m$ है. यदि फ्रोटान की उर्जा $E$ तथा इलेक्ट्रान का संवेग $p$ हो तो $SI$ मात्रक में $E / p$ का मान होगा

  • [KVPY 2016]

हाइजेनबर्ग के अनिश्रितता सिद्धान्त के अनुसार नीचे दिये गए कणों को न्यूनतम संभव ऊर्जा का आरोही क्रम कौन सा है?

$(I)$ $H _2$ अणु में एक इलेक्ट्रॉन

$(II)$ $H _2$ अणु में एक $H$ परमाणु

$(III)$ कार्बन के नाभिक में एक प्रोटॉन

$(IV)$ नैनोट्यूब में एक $H _2$ अणु

  • [KVPY 2018]