बोरेजीन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नही है।
इसमें इलेक्ट्रॉनिक अतिव्यापन होता हैं।
इसमें केला बन्ध होते हैं।
यह जल से अभिक्रिया कर सकती हैं।
यह चक्रीय यौगिक हैं।
नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन ($A$) और दूसरे को कारण ($R$) द्वारा दर्शाया गया है :
अभिकथन ($A$) : समूह $13$ तत्वों में बोरॉन का गलनांक असामान्य रूप में उच्च $(2453 \mathrm{~K})$ होता हैं।
कारण $(R)$ : ठोस बोरॉन का प्रबल क्रिस्टलीय जालक होता है।
ऊपर दिए गए कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित विकल्पों में सही उत्तर चुनिए :
समूह $13$ का एक तत्व $'X '$ क्लोरीन गैस के साथ अभिक्रिया करके एक यौगिक $XCl _{3}$ बनाता है। $XCl _{3}$ न्यून-इलेक्ट्रॉन है तथा अमोनिया से आसानी से अभिक्रिया करके $Cl _{3} X \leftarrow NH _{3}$ योगोत्पाद बनाता है; जबकि, $XCl _{3}$ द्वितयित नहीं होता है। $X$ है।
डाईबोरेन की संरचना के सन्दर्भ में कौनसा कथन सही नहीं है
सामान्य फिटकरी है
नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कधन$-II$: समूह $13$ के त्रिसयोजी हेलाइडस अपने सहसंयोजी प्रकृति के कारण आसानी के साथ जल अपघटित हो जाते हैं।
कथन $-II$ : $\mathrm{AlCl}_3$ अम्लीकृत जलीय विलयन में जल अपघटित होकर अष्टफलकीय $\left[\mathrm{Al}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+}$ आयन बनाते हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।