जब बोरेक्स को एक प्लैटिनम के लूप पर $CoO$ के साथ गर्म करते हैं, तो अधिकांश रुप से जिसके कारण नीले रंग की मणिका बनती है, वह है:

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    $B _{2} O _{3}$

  • B

    $Co \left( BO _{2}\right)_{2}$

  • C

    $CoB _{4} O _{7}$

  • D

    $Co [ B _{4} O _{5}( OH )_{4}]$

Similar Questions

तीन मोल (moles) $B _2 H _6$ की मेथेनाल के साथ सम्पूर्ण अभिक्रिया होती है। बने हुये वोरान अन्तर्विप्ट उत्पाद के मोलों की संख्या है

  • [IIT 2015]

क्रोमियम $(III)$ लवण के सुहागा - मनका परीक्षण (borax bead test) में हरे रंग का कारण है

  • [IIT 2019]

नीचे दिए गये कथनो में से $B _2 H _6$ के लिए सही कथनो की पहचान करें-

$(A)$ $B _2 H _6$, में सभी $B - H$ बंध समान है।

$(B)$ $B _2 H _6$ में चार 3-केन्द्र-2-इलेक्ट्रॉन बंध उपस्थित है।

$(C)$ $B _2 H _6$ एक लुईस अम्ल है।

$(D)$ $B _2 H _6$ को $BF _3$ एवं $NaBH _4$ से बनाया जा सकता है।

$(E)$ $B _2 H _6$ एक तलीय अणु है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें -

  • [JEE MAIN 2022]

जब धातु $X$ की क्रिया सोडियम हाइऑक्साइड के साथ की जाती है, तो श्वेत अवक्षेप $(А)$ प्राप्त होता है, जो $NaOH$ के आधिक्य में विलेय होकर विलेय संकुल $(B)$ बनाता है। यौगिक $(A)$ तनु $HCl$ में घुलकर यौगिक $(C)$ बनाता है। यौगिक $(A)$ को अधिक गरम किए जाने पर यौगिक $(D)$ बनता है, जो एक निष्कर्षित धातु के रूप में प्रयुक्त होता है। $X , A , B , C$ तथा $D$ को पहचानिए तथा इनकी पहचान के समर्थन में उपयुक्त समीकरण दीजिए।

बोरेक्स का रासायनिक नाम है