जब बोरेक्स को एक प्लैटिनम के लूप पर $CoO$ के साथ गर्म करते हैं, तो अधिकांश रुप से जिसके कारण नीले रंग की मणिका बनती है, वह है:

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    $B _{2} O _{3}$

  • B

    $Co \left( BO _{2}\right)_{2}$

  • C

    $CoB _{4} O _{7}$

  • D

    $Co [ B _{4} O _{5}( OH )_{4}]$

Similar Questions

निम्न में से कौनसा ऑक्साइड उभयधर्मी है

स्पीशीज जिसमें आबंध कोण $120^{\circ}$ है

  • [NEET 2017]

निर्जलीय ऐलुमीनियम क्लोराइड की बोतल के चारों ओर श्वेत धूम बन जाते हैं। इसका कारण बताइए।

बोरोन ट्राइ हैलाइडों का लुइस अम्ल गुण जिस क्रम का अनुसरण करता है, वह है :

  • [JEE MAIN 2023]

$B - Cl$ आबंध द्विध्रुव आघूर्ण रखता है, किन्तु $BCl$ अणु का द्विधुव आधूर्ण शून्य होता है। क्यों ?