एक द्विपरमाणुक अणु का अणु कक्षक अभिविन्यास

$\sigma \,\,1{s^2}\,\,{\sigma ^*}\,\,1{s^2}\,\sigma \,\,2{s^2}\,{\sigma ^*}\,2{s^2}\,\,\sigma \,2p_x^2\,\left\{ {{}_{\pi \,2p_z^2}^{\pi \,2p_y^2}} \right.$

है।  उसकी आबन्ध कोटि है

  • A

    $3$

  • B

    $2.5$

  • C

    $2$

  • D

    $1$

Similar Questions

वह अणु जो अयुग्मित इलेक्ट्रॉन रखता है

निम्न में से वह अणु जो अपनी तलस्थ अवस्था में अनुचुम्बकीय है

निम्नलिखित में से कौन अनुचुम्बकीय है

द्वि-परमाणुक अणुओं के दो $2 p_z$ कक्षकों के अतिव्यापन के द्वारा बने आण्विक कक्षकों के बारे में सही कथन है (हैं)

$(A)$ $\sigma$ कक्षक के कुल दो नोडल तल (nodal planes) है।

$(B)$ आण्विक अक्ष अन्तर्विष्ट $x z$-तल में $\sigma^*$ कक्षक का एक नोड है।

$(C)$ $\pi$ कक्षक में एक नोड उस तल में है जो कि आण्विक अक्ष के लम्बवत है और अणु के केंद्र से गुजरता है।

$(D)$ आण्विक अक्ष अन्तर्विष्ट $x y$-तल में $\pi^*$ कक्षक का एक नोड है।

  • [IIT 2022]

निम्न अणुओं में से कौन अनुचुम्बकीय है ?

  • [JEE MAIN 2014]