निम्न कथन का निषेधान है

"'यदि मैं अध्यापक बनता हूँ , तो मैं एक विद्यालय खोलूँगा'"

  • [AIEEE 2012]
  • A

    मैं अध्यापक बनूँगा तथा मैं एक विद्यालय नहीं खोलूँगा।

  • B

    या तो मैं अध्यापक नहीं बनूँगा या मैं विद्यालय नहीं खोलूँगा।

  • C

    न मैं अध्यापक बनूँगा और न ही मैं विघालय खोलूँगा।

  • D

    मैं अध्यापक नहीं बनूँगा या मैं विद्यालय नहीं खोलूंगा

Similar Questions

कथनों $p$ तथा $q$ के लिए, निम्न मिश्र कथनों पर विचार कीजिए:

$(a)$ $(\sim q \wedge(p \rightarrow q)) \rightarrow \sim p$

$(b)$ $((p \vee q) \wedge \sim p) \rightarrow q$ तो निम्न कथनों में से कौनसा कथन सत्य है?

  • [JEE MAIN 2021]

निम्न में से कौनसा सत्य है

निम्न कथनों में कौन सा पुनरूक्ति है ?

  • [JEE MAIN 2022]

इनमें से कौन सा बूलीय व्यंजक $p \wedge \sim q$ के तुल्य है ?

  • [JEE MAIN 2021]

बूले के व्यंजक $x \leftrightarrow \sim y$ का निषेधन निम्न में से किस के समतुल्य है ?

  • [JEE MAIN 2020]