निम्न कथन का निषेधान है
"'यदि मैं अध्यापक बनता हूँ , तो मैं एक विद्यालय खोलूँगा'"
मैं अध्यापक बनूँगा तथा मैं एक विद्यालय नहीं खोलूँगा।
या तो मैं अध्यापक नहीं बनूँगा या मैं विद्यालय नहीं खोलूँगा।
न मैं अध्यापक बनूँगा और न ही मैं विघालय खोलूँगा।
मैं अध्यापक नहीं बनूँगा या मैं विद्यालय नहीं खोलूंगा
यदि बूलीय व्यंजक $( p \oplus q ) \wedge(\sim p \odot q ), p \wedge q$ के तुल्य है, जहाँ $\oplus, \odot \in\{\wedge, \vee\}$ है, तो क्रमित युग्म $(\oplus, \odot)$ है-
निम्न में से कौनसा खुला कथन है
कथन ' $\sqrt{5}$ एक पूर्णाक है या $5$ अपरिमेय है' का निषेधन है
कौनसा वेन आरेख कथन“ सभी मातायें औरत हैं” की सत्यता को दर्शाता है। ($M$ सभी माताओं का समुच्चय, $W$ सभी औरतों का समुच्चय)
माना $\Delta, \nabla \in\{\wedge, \vee\}$ इस प्रकार है कि $(\mathrm{p} \rightarrow \mathrm{q}) \Delta(\mathrm{p} \dot{\nabla} \mathrm{q})$ एक पुनरूक्ति है, तो