कथन ' $\sqrt{5}$ एक पूर्णाक है या $5$ अपरिमेय है' का निषेधन है
$\sqrt{5}$ अपरिमेय है या $5$ एक पूर्णाक है।
$\sqrt{5}$ एक पूर्णाक नहीं है और $5$ अपरिमेय नहीं है।
$\sqrt{5}$ एक पूर्णाक है और $5$ अपरिमेय है।
$\sqrt{5}$ एक पूर्णाक नहीं है और $5$ अपरिमेय नहीं है।
$\mathrm{r} \in\{\mathrm{p}, \mathrm{q}, \sim \mathrm{p}, \sim \mathrm{q}\}$ के मानों, जिनके लिए $((p \wedge q) \Rightarrow(r \vee q)) \wedge((p \wedge r) \Rightarrow q)$ एक पुनरूक्ति है, की संख्या है
निम्न में से कौनसा कथन नहीं है
माना $\Delta \in\{\wedge, \vee, \Rightarrow, \Leftrightarrow\}$ इस प्रकार है कि $(( p \wedge q ) \Delta( p \vee q ) \Rightarrow q )$ पुनरूक्ति है। तब $\Delta$ बराबर है :
$\sim (p \vee (\sim q))$ = .....
तर्क संगत कथन $[\sim(\sim p \vee q ) \vee( p \wedge r ) \wedge(\sim q \wedge r )]$ निम्न में से किसके समतुल्य है ?