रासायनिक गुणों को अपरिवर्तित रखते हुए, नाभिक में कण मिलाये जा सकते हैं

  • A

     इलेक्ट्रॉन

  • B

    प्रोटॉन

  • C

    न्यूट्रॉन

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

एक लक्ष्य पर अत्यधिक ऊर्जावान इलेक्ट्रॉनों की बौछार की जाती है। लक्ष्य तत्व में $30$ न्यूट्रॉन हैं। लक्ष्य नाभिक की त्रिज्या एवं हीलियम नाभिक की त्रिज्याओं का अनुपात ${14^{1/3}}$ है। नाभिक का परमाणु क्रमांक है

बोरॉन का परमाणु भार $10.81$ है। इसके दो समस्थानिक  $_5{B^{10}}$ और $_5{B^{11}}$ हैं तो प्रकृति में अनुपात  $ _5{B^{10}}{\,:\,_5}{B^{11}} $  होगा

  • [AIPMT 1998]

एक नाभिक दो छोटे भागों में विखण्डित होता है जिनके वेगों का अनुपात $3: 2$ है। इनके नाभिकीय आकारों का अनुपात $\left(\frac{x}{3}\right)^{\frac{1}{3}}$ है। ' $x$ ' का मान______________ है।

  • [JEE MAIN 2023]

यूरेनियम नाभिक के घनत्व की कोटि  है $({m_p} = 1.67 \times {10^{ - 27}}kg)$

  • [IIT 1999]

$192$ द्रव्यमान संख्या के नाभिक की त्रिज्या के आधी त्रिज्या वाले नाभिक की द्रव्यमान संख्या है :

  • [JEE MAIN 2024]