प्रोटॉन का न्यूट्रॉन में क्षय।

  • [JEE MAIN 2021]
  • A

    संभव नहीं है क्योंकि प्रोटॉन का द्रव्यमान, न्यूट्रॉन के द्रव्यमान से कम होता है।

  • B

    केवल नाभिक के अंदर संभव है।

  • C

    संभव नही है लेकिन न्यूट्रॉन से प्रोटॉन में रूपांतरण संभव है।

  • D

    सदैव संभव है क्योंकि यह केवल $\beta^{+}$क्षय से संबद्ध है।

Similar Questions

निम्न में से किस कण का द्रव्यमान, इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान के बराबर है

न्यूट्रॉन का द्रव्यमान समान होता है   

दो केन्द्रकों की द्रव्यमान संख्याओं का अनुपात $1: 3$ है। उनके केन्द्र की घनत्वों का अनुपात होगा

  • [AIPMT 2008]

समीकरण $R=R_{0} A^{1 / 3}$ के आधार पर, दर्शाइए कि नाभिकीय द्रव्य का घनत्व लगभग अचर है (अर्थात $A$ पर निर्भर नहीं करता है )। यहाँ $R_{0}$ एक नियतांक है एवं $A$ नाभिक की द्रव्यमान संख्या है।

$192$ द्रव्यमान संख्या के नाभिक की त्रिज्या के आधी त्रिज्या वाले नाभिक की द्रव्यमान संख्या है :

  • [JEE MAIN 2024]