प्रत्यावर्ती धारा $(ac)$ स्रोत का शिखर वोल्टेज बराबर होगा :
$a c$ सोत के $rms$ (वर्ग माध्य मूल) मान के
$a c$ सोत के $r m s$ मान का $\sqrt{2}$ गुना
$ac$ स्रोत के $rms$ मान का $1 / \sqrt{2}$ गुना
परिपथ को प्रदान किए गए वोल्टेज के मान के
एक $280$ ओम् प्रतिरोध के विद्युत बल्ब को $200$ वोल्ट की विद्युत लाइन से जोड़ा गया है। बल्ब में प्रवाहित धारा का शिखर मान होगा
किसी $ac$ स्रोत की वोल्टता व समय में $S.I$. मात्रकों में निम्न सम्बन्ध है, $V = 120\sin \,\,(100\pi t)\cos \,(100\pi )$ शीर्ष वोल्टता तथा आवृत्ति का मान होगा
एक परिपथ में प्रत्यावर्ती धारा का मान तप्त तार ऐम्पियरमापी द्वारा $10$ ऐम्पियर पढ़ा जाता है। उसका शिखर मान .....$A$ होगा
एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज स्त्रोत $v ( t )=220 \sin 100 \pi t$ वोल्ट को एक $50\, \Omega$ प्रतिरोध पर लगाया गया है। धारा का मान आधे शिखर मान से पूर्ण शिखर मान तक बढ़ने में लगे समय का मान ....$ms$ होगा।
एक $40 W$ प्रतिरोध का विद्युत हीटर $200 V, 50 Hz$ विद्युत स्त्रोत से जोड़ा जाता है। परिपथ में प्रवाहित विद्युत धारा का शिखर मान लगभग ......$A$ है