सल्फर के ऑक्साइडों द्वारा होने वाले प्रदूषण में निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के द्वारा वृद्धि हो जाती है ?

$(a)$ कणिकीय द्रव्य

$(b)$ ओजोन

$(c)$ हाइड्रोकार्बन

$(d)$ हाइड्रोजन परॉक्साइड

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उचित उत्तर चुनिए?

  • [NEET 2022]
  • A

    केवल $(a), (b), (d)$

  • B

    केवल $(b), (c), (d)$

  • C

    केवल $( a ),( c ),( d )$

  • D

    केवल $(a), (d)$

Similar Questions

प्रकाश रासायनिक धूम-कोहरे के निर्माण की संभावना न्यूनतम होगी -

  • [JEE MAIN 2023]

हरित रसायन से आप क्या समझते हैं ? यह वातावरणीय प्रदूषण को रोकने में किस प्रकार सहायक है ?

क्या होता, जब भू-वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसें नहीं होतीं ? विवेचना कीजिए।

पीडकनाशी तथा शाकनाशी से आप क्या समझते है ? उदाहरण सहित समझाइए

प्रकाश रासायनिक धूम कुहरे के दुष्परिणाम क्या हैं? इन्हें कैसे निर्यत्रित किया जा सकता है ?