एक पांसे को फेंकने पर $2$ से अधिक संख्या आने की प्रायिकता है
$\frac{1}{3}$
$\frac{2}{3}$
$\frac{1}{2}$
$\frac{1}{6}$
(b) अभीष्ट प्रायिकता $ = \frac{4}{6} = \frac{2}{3}.$
लॉटरी के $10,000$ टिकटों, जिन पर $1$ से $10,000$ तक अंक अंकित हैं, एक टिकट निकाला जाता है। निकाले गये टिकट पर अंकित अंक के $20$ से विभाज्य होने की प्रायिकता है
प्रथम $100$ प्राकृतिक संख्याओं की चुनने पर उसके सम अथवा $5$ से विभाज्य होने की प्रायिकता है
$52$ पत्तों की एक गड्डी से $A$ दो पत्ते (एक एक करके वापस रखते हुए) निकालता है एवं $B$ एक पाँसा युग्म फेंकता हैं, तो इस बात की प्रायिकता कि $A$ को दोनों एक ही सूट ($Suit$) के पत्ते मिलें एवं $B$ को योग $6$ प्राप्त हो, होगी
किसी घटना $A$ के लिए
ताश के $52$ पत्तों की एक भली-भाँति फेंटी गई गड़ी में से एक पत्ता निकाला गया है। निकाले गए पत्ते की प्रायिकता ज्ञात कीजिए यदि
पत्ता काले रंग का है (अर्थात् चिड़ी या हुकुम का),
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.