${ }^{40} Ca$ तथा ${ }^{16} O$ के नाभिकों के द्रव्यमान घनत्व के अनुपात का सन्निकट मान ..... होगा।
$0.1$
$5$
$2$
$1$
नाभिकीय बल होते हैं
निम्न में से कौनसा समस्थानिक कैंसर के निदान में काम आता है
निम्नलिखित कथन पढ़ें :
$(A)$ नाभिक का आयतन, द्रव्यमान संख्या के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।
$(B)$ नाभिक का आयतन, द्रव्यमान संख्या पर निर्भर नहीं करता।
$(C)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।
$(D)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या के घनमूल के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।
$(E)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या पर निर्भर नहीं करता है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें
दिये गये कथनों से :
($A$) $\mathrm{n}$ वीं कक्षा में किसी इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग $\mathrm{h}$ का पूर्ण गुणज होता है।
($B$) नाभिकीय बल व्युत्क्रम वर्ग नियम का पालन नहीं करते है।
($C$) नाभिकीय बल चक्रण आधारित होते है।
($D$) नाभिकीय बल केन्द्रीय होते है तथा आवेश पर निर्भर नहीं करते है।
($E$) नाभिकों का स्थायित्व संकुलन अंश के मान के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए :
द्रव्यमान संख्या $A$ के एक नाभिक की त्रिज्या $R$ का अनुमान $R =\left(1.3 \times 10^{-15}\right)\, A ^{1 / 3} \,m$ सूत्र से लगाया जा सकता है। तब एक नाभिक के द्रव्यमान घनत्व की परिमाण कोटि (order of magnitude) होगी : (प्रोटान का द्रव्यमान $\cong$ न्यूट्रॉन का द्रव्यमान $\left.\simeq 1.67 \times 10^{-27} \,kg \right)$