प्लांक स्थिरांक एवं जड़त्व-आघूर्ण की विमा का अनुपात किस राशि की विमा के तुल्य है

  • [AIPMT 2005]
  • A

    आवृत्ति

  • B

    वेग

  • C

    कोणीय संवेग

  • D

    समय

Similar Questions

दाब $(P)$, आयतन $(V)$ तथा समय $(T)$ को मूल राशियाँ मानने पर बल का विमीय सूत्र होगा

सभी प्रेरक परिपथों में धारा के घटने तथा बढ़ने के लिए प्रयुक्त ‘‘समय नियतांक’’ $L/R$ की विमा निम्न के तुल्य है

ज्योति फ्लक्स की विमा होगी

किसी गैस का अवस्था समीकरण निम्न प्रकार दिया जाता है $\left( {P + \frac{a}{{{V^2}}}} \right) = \frac{{b\theta }}{l}$ जहाँ $P$ दाब, $V$ आयतन तथा $\theta $ परम ताप है तथा $a$ व $b$ नियतांक है। $a$ का विमीय सूत्र होगा

  • [AIPMT 1996]

दो राशियों $A$ तथा $B$ की विमायें भिन्न है। निम्न में से किस गणितीय संक्रिया की भौतिक सार्थकता हैं