चुम्बकीय फ्लक्स का विमीय सूत्र है
$M{L^2}{T^{ - 2}}{A^{ - 1}}$
$M{L^0}{T^{ - 2}}{A^{ - 2}}$
${M^0}{L^{ - 2}}{T^{ - 2}}{A^{ - 3}}$
$M{L^2}{T^{ - 2}}{A^3}$
विमीय विश्लेषण के द्वारा प्रतिरोधकता (resistivity) को मूलभूत नियतांकों $h, m_\theta, c, e, \varepsilon_0$ के माध्यम से निम्न में से किसके रूप में निरुपित किया जा सकता है ?
एक ट्यूब की लम्बाई $\ell$ तथा त्रिज्या $r$ है। इसमें टॉरपीन का तेल बहता है। ट्यूब के दोनों सिरों का दाबान्तर $p$ है तथा श्यानता गुणांक है
$\eta=\frac{p\left(r^{2}-x^{2}\right)}{4 v l}$
जहाँ ट्यूब के अक्ष से $x$ दूरी पर तेल का वेग $v$ है। $\eta$ की विमायें हैं
निम्न पाँच भौतिक राशियों में से कौन सी दो एक जैसी विमायें रखती हैं ?
$(1)$ ऊर्जा-घनत्व
$(2)$ अपवर्तनांक
$(3)$ डाइइलैकिटक स्थिरांक
$(4)$ यंग-गुणांक
$(5)$ चुम्बकीय क्षेत्र
यदि $E , L , M$ तथा $G$ क्रमशः ऊर्जा, कोणीय संवेग, द्रव्यमान तथा गुरूत्वाकर्षण नियतांक को प्रदर्शित करते हों, तो सूत्र $P = EL ^{2} M ^{-5} G ^{-2}$ में $P$ की विमा होगी।
$c , G$ तथा $\frac{ e ^{2}}{4 \pi \varepsilon_{0}}$ से बनने वाली एक भौतिक राशि की विमायें वही हैं जो लम्बाई की है। ( जहाँ $c -$ प्रकाश का वेग, $G$ - सार्वत्रिक गुरूत्वीय स्थिरांक तथा $e$ आवेश है $)$ यह भौतिक राशि होगी