साबुन के घोल का पृष्ठ तनाव $25 \times {10^{ - 3}}N{m^{ - 1}}$ है, तो $1\,cm$ व्यास के साबुन के बुलबुले के अन्दर दाब आधिक्य ....... $Pa$ है

  • [AIIMS 1987]
  • A

    $10$

  • B

    $20$

  • C

    $5$

  • D

    उपरोक्त में से कोई नही

Similar Questions

साबुन के एक बुलबुले में दाब आधिक्य साबुन के दूसरे बुलबुले का $3$ गुना है, उनके आयतनों का अनुपात है

  • [AIIMS 1998]

यदि काँच की दो प्लेटों के बीच में जल की एक पतली परत हो (आरेख देखिये) तो उन प्लेटों को खींचकर अलग करना बहुत कठिन होता है।

इसका कारण यह है कि, जल, किनारों पर सिलिंडरी (बेलनाकार) सतहें बना देता है जिससे वायुमंडल की तुलना में वहाँ दाब कम हो जाता है। यदि इस सिलिंडरी सतह (पृष्ठ) की त्रिज्या $R$ है तथा जल का पृष्ठ तनाव $T$ है तो, दो प्लेटों के बीच जल में दाब कितना कम होगा ?

  • [JEE MAIN 2015]

दो साबुन के बुलबुले मिलकर एक बुलबुला बनाते हैं। यदि इनमें स्थित वायु के आयतन में परवर्ती परिवर्तन $V$ है और सम्पूर्ण पृष्ठ क्षेत्रफल में परिवर्तन $S$ है, $T$ पृष्ठ तनाव है और $P$ वायुमंडल दाब है, तब निम्नलिखित में से कौन-सा सम्बन्ध सही है ?

  • [JEE MAIN 2014]

हवा का एक बुलबुला पानी की टंकी में तली से उठकर सतह तक आता है, तब निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है

$0.075 \mathrm{Nm}^{-1}$ पृष्ठ तनाव एवं $1000 \mathrm{~kg} \mathrm{~m}^{-3}$ घनत्व वाले किसी द्रव में मुक्त तल से $10 \mathrm{~cm}$ की गहराई पर एक $1.0 \mathrm{~mm}$ त्रिज्या वाला एक बुलबुला है। जिस मान से बुलबुले के अंदर का दाब, वातावरणीय दाब से ज्यादा है, वह मान____________$\mathrm{Pa}$ है। $\left(\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}\right)$

  • [JEE MAIN 2023]