- Home
- Standard 11
- Physics
एक कृष्ण पिण्ड स्रोत से एक मिनट में उत्सर्जित कुल ऊर्जा को एकत्रित किया जाता है, एवं इससे पानी की एक निश्चित मात्रा को गर्म किया जाता है। पानी का ताप ${20^o}C$ से बढ़कर ${20.5^o}C$ हो जाता है। यदि कृष्ण पिण्ड के परमताप को दोगुना कर दिया जाये, एवं उपरोक्त प्रयोग को ${20^o}C$ वाले पानी की समान मात्रा के साथ दोहराया जाये, तब पानी का ताप ....... $^oC$ हो जाएगा
$21$
$22$
$24$
$28$
Solution
कृष्ण वस्तु से प्रति मिनट उत्सर्जित कुल ऊर्जा
$Q \propto {T^4}$
$\Rightarrow $ $\frac{{{Q_2}}}{{{Q_1}}} = {\left( {\frac{{2T}}{T}} \right)^4} = 16$ ${Q_2} = 16{Q_1}$
यदि लिये गये जल की मात्रा $m$ एवं विशिष्ट ऊष्मा $s$ हो, तब ${Q_1} = ms(20.5 – 20)$ एवं ${Q_2} = ms(\theta – 20)$
$\theta ^\circ C = $जल का अन्तिम ताप
$\frac{{{Q_2}}}{{{Q_1}}} = \frac{{\theta – 20}}{{0.5}}$
$\frac{{16}}{1} = \frac{{\theta – 20}}{{0.5}}$
$\theta = 28^\circ C$